Road Safety World Series 2020 canceled due to Corona Virus outbreak | वनइंडिया हिंदी

2020-03-12 3,733

Road Safety World Series has been called off due to the coronavirus outbreak.that the decision has been taken after the players had a long meeting with the organisers on Thursday evening.

ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के इरादे से आयोजित की जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 को कोरोना वायरस के खौफ की वजह से बीच में ही रद कर दिया गया। पहले ये कहा जा रहा था कि इस सीरीज के बाकी के बचे मैचों का आयोजन बिना दर्शकों के यानी खाली स्टेडियम में ही कराया जाएगा, लेकिन अब इस टूर्नामेंट को ही रद कर दिया गया है।

#RoadSafetyWorldSeries2020 #CoronaVirus #WorldSeries2020calledOff